जे. इक़बाल
इस्लामाबाद (पकिस्तान). पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने दावा किया है कि पश्चिमोत्तर क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियान में करीब 700 तालिबान आतंकवादी मारे जा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि सभी आतंकियों का खात्मा होने तक यह सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान के कारण करीब चार लाख लोग बेघर हुए हैं। उन्होंने विश्व समुदाय से विस्थापितों की मदद के लिए आगे आने की अपील भी की.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पाक सेना और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष के कारण पाक के पश्चिमोत्तर क्षेत्र से लोग पलायन कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों का अनुमान है कि इस सैन्य अभियान के कारण करीब 10 लाख लोग बेघर हुए हैं।