आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनएमडीसी और भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने हिमाचल प्रदेश में आर्की में चूना पत्थर परियोजना का विकास करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर कल हस्ताक्षर किये। प्रस्तावित 260 करोड़ रुपये के संयुक्त उपक्रम में दोनों कम्पनियों की
50:50 की हिस्सेदारी होगी। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए एनएमडीसी के अध्यक्ष राणा सोम ने कहा कि खान का परीक्षण कर लिया गया है जिसके लिए एनएमडीसी ने 900 लाख टन अल्प सिलिका वाले चूना पत्थर और 80 लाख टन डोलोमाइट के खनन का पट्टा प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि ये खानें लगभग 50 वर्षों में समाप्त होंगी। श्री सोम ने कहा कि संयुक्त उपक्रम तीन वर्षों में अपना उत्पादन शुरू कर देगा।
सेल के अध्यक्ष एस.के. रूंगटा ने कहा कि सेल को अपनी निजी इकाइयों के लिए 16 लाख टन सिलिका चूना पत्थर की आवश्यकता है जिसे यह जैसलमेर से और आयात के जरिये प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि सेल को 30 लाख टन की जरूरत है और आर्की की खान से इसे 10 लाख टन चूना पत्थर मिलेगा। इसलिए यह परियोजना दोनों कम्पनियों के लिए अच्छा है।