
- सीआईआई कूलेक्स के दूसरे दिन ग्रीन टेक्नोलॉजी ने क्षेत्रीय निवासियों को किया आकर्षित
भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित हिमाचल भवन में आयोजित एयर कंडीशनिंग तथा रेफ्रिजरेशन उत्पादों की चार दिवसीय विशेषप्रदर्शनी सीआईआई कूलेक्स 2018 के दूसरे दिन आगंतुकों की जबरदस्त भीड़ रही और नए उत्पादों तथा तकनीकों से आगंतुक रूबरू हुए। सीआईआईकूलेक्स की यह 21 वीं प्रदर्शनी है जो हर वर्ष भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष 13 अप्रैल से आरंभ होकर यह प्रदर्शनी 16अप्रैल तक हिमाचल भवन में चलेगी।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन हिमाचल भवन में बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंचे और यहां पर मौजूद 19 ब्रांड के नए ग्रीन टेक्नोलॉजी आधारित उत्पादों ने उन्हें अपनीओर आकर्षित किया। इस दौरान आगंतुकों को न केवल नवीन तकनीकों को देखने का मौका मिला बल्कि इन की खरीद पर विशेष ऑफर तथा छूट का लाभउठाने का भी मौका मिला। इस अवसर पर टॉप ब्रांड्स ने अपने नवीन उत्पादों को भी लॉन्च किया।
ब्लू स्टार ने इस अवसर पर अपने नवीन उत्पादों की रेंज को लॉन्च किया। इस दौरान लांच किए गए एसी के बारे में बताया गया कि यह एसी डेसीमल में ठंडाकरने की क्षमता रखता है। ब्लू स्टार का नेक्स्ट जनरेशन इनवर्टर स्प्लिट एसी नवीनतम तकनीक पर आधारित है जो बिल्कुल एक्यूरेट तापमान पाने मेंसहायक है जैसे यह 0.1 डिग्री सेंटीग्रेड या 0.5 डिग्री सेंटीग्रेट ठंडा कर सकता है। इसके साथ ही ब्रेसलेस डीसी मोटर जो नेक्स्ट जनरेशन इनवर्टर एयरकंडीशनर में है वह इसकी कार्य क्षमता में बढ़ोतरी तथा एसी चलते हुए आने वाली आवाज में कमी करती है। ब्लू स्टार का आई फील एडवांस फीचर सबसेज्यादा सुविधाजनक है क्योंकि इसमें दो टेंप्रेचर सेंसर लगे हैं जिसमें से एक एसी में तथा दूसरा रिमोट में लगा हुआ है। एक बड़े कमरे में जब आप रिमोट मेंमौजूद सेंसर को एक्टिव करते हैं तो रिमोट के आसपास का टेंप्रेचर सेंसर देखता है और उसके अनुरूप एयर कंडीशनर को आपकी सुविधा के अनुरूप कूलिंगदेने के लिए निर्देश देता है।
इस दौरान एलजी ने अपना सबसे इनोवेटिव तथा अवार्ड विनिंग उत्पाद( डिवाइस वर्ल्ड लीडरशिप अवार्ड 2017) एलजी इंस्टाव्यू रेफ्रिजरेटर डोर इन डोर कोलांच किया। इस उत्पाद की खास बात यह है कि इस पर दो बार नॉक करने के बाद रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोले बगैर इसके अंदर देखा जा सकता है। दो बारनॉक करने के बाद आप अपनी खाने तथा अन्य रखी सामग्री को जल्दी प्राप्त कर सकते हैं ताकि ठंडी हवा बाहर ना जाए।
लॉयड ने अपना स्मार्ट तथा इंटेलिजेंट वाईफाई युक्त एयर कंडीशनर लॉन्च किया जिसे स्मार्टफोन से ऑपरेट किया जा सकता है। वाईफाई तकनीक के साथ ही इस डिवाइस में 4 डी एक्सप्रेस कूलिंग तकनीक भी है। इस तकनीक के माध्यम से एसी 20% अतिरिक्त एयरछोड़ कर इतने ही टन के अन्य ऐसी के मुकाबले इस एसी से बहुत जल्दी कमरे को ठंडा कर सकता है। कंपनी ने अपने उत्पादों को कमआवाज वाला बनाने के लिए भी विशेष ध्यान दिया है ताकि कंपनी के उत्पादों की ठंडक का आनंद लेते हुए शोर बाधा ना बने।
हायर कंपनी ने अपना बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है जिसकी क्षमता 256 लीटर से 276 लीटर है। इस नए रेफ्रिजरेटर को अलग-अलग तरह के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और इसमें यह सुविधा है कि आप फ्रीजर को फ्रिज में कन्वर्ट करसकते हैं तथा वापिस इसे फ्रीजर में भी कन्वर्ट कर सकते हैं जिसमें ठंडक के 8 ऑप्शन मौजूद हैं जो 50 मिनट के अंतराल के अंदर कार्य करसकते हैं। इस रेफ्रिजरेटर में कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं जिसमें ट्विन इनवर्टर टेक्नोलॉजी शामिल है जो कूलिंग एफिशिएंसी कोऑटोमेटिक एडजस्ट कर सकती है।