सभी मदरसों की जानकारी एकत्रित की जाएगी : गुलाब चंद कटारिया
आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर,
गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त दोनों ही तरह के मदरसों के बारे में पूरी जानकारी जुटाएगी। श्री कटारिया ने शून्य काल के दौरान इस विषय पर उठाए गए मुद्दों पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पुलिस ने रामगढ़ में मदरसे में मौलवी द्वारा बच्चों को बेड़ी से बांधने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है, यह मदरसा 2013 में मदरसा बोर्ड द्वारा अधिकृत है, यहां 11 अध्यापक हैं। उन्होंने बताया कि बाड़मेर निवासी मौलवी छह-सात महीने से उर्दू सिखाने के लिए यहां रह रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे सभी मदरसों के अध्यापकों, उनके संदभोर्ं एवं गतिविधियों की जानकारी जुटाई जायेगी। इससे पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार ने अतिरिक्त निदेशक, एडीएम, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की एक समिति बनाई, उन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने बताया कि सरकार मदरसों के संबंध में निर्देश जारी करेगी। अब नई गाइडलाइन के तहत मदरसों को टाइटल देना होगा, तभी मदरसा निर्माण हो सकेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करके चल रहे मदरसों पर राजस्व विभाग, नगरपालिका एवं पंचायत कार्यवाही करेगी।