आई.एन.वी.सी,,
जयपुर,,
मुख्यमंत्री  श्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने का जो बीड़ा उठाया है उससे आने वाले तीन सालों में कोई भी बीपीएल परिवार बिना पक्के आशियाने के नहीं रहेगा।

श्री गहलोत मंगलवार को करौली जिले में सपोटरा पंचायत समिति स्तरीय मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के स्वीकृति पत्राों के वितरण समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्राी ने इस अवसर पर लाभांवित परिवारों की पांच महिलाओं को स्वीकृति पत्राों का वितरण किया। पंचायत समिति में कुल 1288 परिवारों को इस  योजना से लाभांवित किया गया है।

मुख्यमंत्राी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रोटी, कपडा के बाद मकान प्रमुख आवश्यकताओं में से एक है, अब सरकार सभी गरीबों का यह सपना भी पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी योजना महानरेगा में जहां ग्रामीण परिवारों को घर बैठे रोजगार प्रदान करने से घरेलू खर्चा, मुख्यमंत्राी अन्न सुरक्षा योजना में मिलने वाले खाद्यान्न से भोजन तथा मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना से मकान मिलने से गांव का गरीब व्यक्ति भी अब स्वाभिमान के साथ जीने लगा है। उन्होंने कहा कि गांव एवं गरीब के विकास से ही प्रदेश का सही मायने में विकास संभव है। इसीलिए सरकार ने गरीब को गणेश मानकर सेवा का बीडा उठाया है। इसी के तहत हुडको से 3400 करोड रूपए का ऋण लेकर आगामी तीन साल में 10 लाख बीपीएल परिवारों के लिए  पक्के मकान बनवाएं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्राों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं में पात्रा व्यक्ति लाभांवित हों इसके लिए पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने बीपीएल परिवारों के बनाएं जाने वाले आवासों में शौचालय, निधूzम चूल्हा बनवाने के साथ-साथ समय सीमा का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महानरेगा के तहत रोजगार का अधिकार प्रदान कर घर बैठे ही लोगों को काम उपलब्ध कराएं हैं उससे गांवों के नक्शे बदल गए है।

शिक्षा की महत्व की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्राी ने कहा कि केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार लागू कर शिक्षा के  क्षेत्रा में एक नई क्रांति का सूत्रापात किया है। सभी लोग बालक-बालिकाओं को विद्यालय भेजकर शिक्षा दिलाएं ताकि भविष्य में देश की उन्नति में भागीदार बन सके। उन्होंने गांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शीघ्र ही अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की जानकारी दी।

मुख्यमंत्राी ने कहा कि स्वर्गीय राजीवगांधी ने देश में संचार क्रांति का सपना देखा था वह राजीवगांधी सूचना केंद्रों के माध्यम से गांव-गांव में पूरा होने जा रहा है। उन्होंने पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर खुलने वाले राजीवगांधी सेवा केंद्रों पर ग्रामीणों को सभी प्रकार के आवश्यक प्रमाण पत्रा रेल, बस टिकिट, राजस्व नकलें तथा महानरेगा संबंधी कार्य एवं भुगतान भी होने लगेगा।

उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्रा में चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संस्थागत प्रसव होने से प्रदेश में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी आई है, साथ ही गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को सरकार द्वारा नि:शुल्क दवा एवं ईलाज की सुविधा अब तक प्रदान की जा रही थी।  आगामी दो अक्टूबर से राज्य के सभी राजकीय चिकित्सालयों में सभी नागरिकों को नि:शुल्क दवा प्रदान करने की योजना शुरू की जा रही है।

मुख्यमंत्राी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्राों में राजीवगांधी विद्युतिकरण योजना का उद्देश्य सभी घरों को बिजली से रोशन करना था लेकिन संबंधित कंपनी द्वारा सही प्रकार से कार्य नहीं करने के चलते योजना क्रियान्वयन मंशा के अनुरूप गति नहीं पकड सकी अब शीघ्र ही सभी बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत केंद्रों का निर्माण करने से  ऊर्जा के क्षेत्रा में आने वाले दो वषोंz में प्रदेश आत्मनिर्भर बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में छत्तीसों कौम एक परिवार की तरह रहकर विकास में भागीदार बनें, सरकार की यही मंशा है। समन्वय के साथ रहने से परिवार, समाज, प्रदेश खुशहाल रहता है तथा नई उन्नति की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में अच्छा मानसून रहा है हम संकल्प लें कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर प्रदेश के विकास में भागीदार बनेंगे।

मुख्यमंत्राी ने जिले में पिछले ढाई वषोंz में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि पांचना लिफ्ट परियोजना का कार्य पूरा होने से क्षेत्रा में सिंचाई सुविधाओं का विकास होगा। उन्होेंने सपोटरा में कॉलेज खुलवाने की मांग के संबंध में कहा कि राज्य में वर्तमान में पीपीपी मॉडल पर कॉलेज खोले जा रहे हैं। सरकार द्वारा जब भी नए राजकीय कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी तो सपोटरा में भी कॉलेज खोला जाएगा।

समारोह में ऊर्जा मंत्राी डॉ. जितेंद्रसिंह, जिला प्रभारी एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्राी श्री रामकिशोर सैनी एवं संसदीय सचिव श्री रमेश मीणा ने संबोधित किया। सांसद श्री खिलाडीलाल बैरवा व जिला प्रमुख श्री सीताराम जांगिड ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इससे पहले मुख्यमंत्राी ने सपोटरा पंचायत समिति में नवनिर्मित राजीवगांधी सेवा केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here