आई एन वी सी न्यूज़

चंडीगढ़,

जीरकपुर में रविवार शाम मिस इंडिया ब्यूटी क्वीन 2018 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में शैरोन मलहि ने मिस ब्यूटी क्वीन 2018 का ख़िताब अपने नाम किया। बीएचएस एंटरटेनमेंट द्वारा मिस एवं मिसिज इंडिया ब्यूटी क्वीन 2018  का ग्रैंड फिनाले जीरकपुर के पटियाला रोड़ पर स्थित उत्सव ग्रैंड रिजोर्ट मे आयोजित करवाया।

बीएचसी एंटरटेनमेंट  के आयोजक गुरप्रीत सिंह और अंतरराष्ट्रीय कोरियोग्राफर डिजाइनर अरविंद जोली ने बताया कि ग्रैंड फिनाले मे देशभर से 24 युवतियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। लंबे समय से बीएचसी इंटरनेटमेंट ने सभी राज्यों से ऑडिशन के माध्यम से  प्रतिभागियों को चुना। चंड़ीगढ़ मे दो दिवसीय क्राउनिंग कार्यक्रम के बाद आज जीरकपुर में इसका फ़िनाले हुआ । इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप मे यूथ अकाली दल के स्पोक्समैन हरसुखविंदर सिंह बब्बी बादल ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई और ज्यूरी के रूप मे बॉलीवुड अभिनेत्री आशिमा मौजूद रही । इस प्रियोगिता की मिसेज कैटेगरी में अनिशा अरोड़ा विजेता, संजना शर्मा फर्स्ट रनर अप, गुरप्रीत सिधु सैकेंड रनरअप रही वहीं मिस इंडिया ब्यूटी क्वीन का खिताब शैरोन मलहि, पहली रनरअप जिनिया शर्मा, व दूसरी रनरअप याशना बावा रही। इस अवसर पर बतौर ज्यूरी डिजाइनर निकट इंडिया के रंधीर, सुपर मॉडल शालू गुप्ता, डा. दीपक पूरी व बॉलीवुड अभिनेत्री आशिमा शर्मा रहे। इस आयोजन की कोरियोग्राफी व डायरेक्शन अरविंद पराशर जौली ने किया। इस आयोजन की ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली की मिस कैटेगरी में रचना सिंह को सबसे ज्यादा वोट मिले थे वहीँ मिसेज कैटेगरी में गीतांजलि को सबसे ज्यादा वोट मिले थे जिन्हें मोस्ट पॉपुलर अवार्ड से नवाजा गया।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here