एम. यू. रहमान
भुवनेश्वर (उड़ीसा). हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शानदार कामयाबी हासिल करने वाले बीजद को लोकसभा में कुल मतदान का 37.23 फ़ीसदी और विधानसभा चुनाव में 38.86 फ़ीसदी वोट मिले हैं.
बीजद ने विधानसभा की 129 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जिनमें से 103 चुनाव जीते. इन उम्मीदवारों को 69 लाख 3 हज़ार 641 वोट हासिल हुए. प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को लोकसभा के लिए 32.75 फ़ीसदी और भारतीय जनता पार्टी को 16.89 फ़ीसदी वोट मिले. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 29.1 फ़ीसदी और भाजपा को 15.05 फ़ीसदी मत प्राप्त हुए हैं. लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को महज़ 2.33 फ़ीसदी वोट मिले, जबकि विधानसभा चुनाव में 8.65 प्रतिशत मत प्राप्त हुए, जिसे अच्छा प्रदर्शन कहा जा सकता है.