राँची,
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने उपभोक्ता बाजार में घटिया खाद्य सामग्री की शिकायतों की जांच का निदेश दिया। श्री राय द्वारा विभाग के प्रधान सचिव को आज भेजे गये निर्देश में मानगो, जमशेदपुर स्थित रिलायंस फ्रेश के आउटलेट में कल किये गये अवलोकन का भी उल्लेख किया है। श्री राय के अनुसार जनशिकायत पर उन्होंने उक्त आउटलेट का निररक्षण किया। इस क्रम में पाया गया कि स्टोर में उपलब्ध आलू, कुम्हड़ा आदि सब्जियां और पपीता, आम इत्यादि फल काफी सड़े हुए थे। आलू पीले रंग से रंगे हुए थे। कुम्हड़ा, पपीता और आम में कीड़े भी दिखे। अवलोकन के आलोक में माननीय मंत्री ने प्रधान सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग तथा प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग को दूरभाष पर इस संबंध में सूचित करके समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया।
श्री राय द्वारा भेजे गये निर्देश के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों के उपभोक्ताओं ने बाजार में घटिया सामग्री की बिक्री की शिकायत की है। घटिया माल बेचने वालों में विश्व स्तर के कई आउटलेट का भी नाम आ रहा है। इस आलोक में माननीय मंत्री ने राज्य के सभी जिलों में बिक रही विभिन्न उपभोक्ता सामग्रियों की जांच का निर्देश दिया है। इस जांच के निष्कर्ष से खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग को भी अवगत कराने का निर्देश दिया है।