
भोपाल,
शहर संभाग उत्तर, भोपाल के इमामी गेट जोन में विद्युत ठेकेदार श्री सुहेल खान पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। ठेकेदार के विरुद्ध धारा-420, 406, 135, 138 के तहत प्रकरण क्रमांक-602/13 दर्ज हुआ है। महाप्रबंधक शहर वृत्त श्री अनिल खत्री के अनुसार ठेकेदार श्री खान द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर बाहर करने तथा खराब मीटर बदलने का कार्य किया जा रहा था। कोहेफिजा क्षेत्र के कुछ उपभोक्ताओं के मीटर चेक करने पर पाया गया कि ठेकेदार तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा नये मीटर लगाते समय ही मीटरों में छेद कर सर्किट से छेड़छाड़ कर उपभोक्ताओं के यहाँ मीटर लगे पाये गये थे। इन्हें लेब में टेस्ट कराने पर छेड़छाड़ किया जाना पाया गया।