
संजय राय ,
आई एन वी सी ,
देहरादून
उत्तराखण्ड की आपदा की गूंज पूरे देश तथा विदेश में है, तथा इसके लिए उत्तराखण्ड का आपदा प्रबन्धन मंत्रालय तथा चार धाम यात्रा समिति व मुख्यमंत्री की आलोचना पूरे देश में हो रही है, उत्तराखण्ड की आपदा का विपरीत असर कांग्रेस पर पडना तय माना जा रहा है, वहीं मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी सलामत रहने की चिंता सताने लगी है,
इसके लिए नैशनल मीडिया को मैनेज किये जाने का खेल शुरू किया गया, आपदा के लोग को राहत मिले या न मिले, इससे कोई फर्क नहीं पडता, परन्तु नैशनल मीडिया को काबू में किया जाना जरूरी था, दिल्ली से छन कर आ रही जनचर्चा के अनुसार इसके लिए भारी बजट को व्यय किया गया, 50 करोड़ में नैशनल मीडिया मैनेज किये जाने की चर्चा है, जिसमें 2 करोड़ चैनलों को दिये गये, जिसमें 5 प्रमुख है वहीं एक चैनल के तेजतर्रार सम्पादक को व्यक्तिगत अलग से दिया गया, इसके बाद स्थानीय स्तर पर अलग से मैनेज किया गया, और इनके मौजमस्ती के लिए हैलीकाप्टर का इंतजाम अलग से हुआ, इसके बाद चैनलों का रूख ही बदल गया, भयावहता को कम किये जाने लगा, तथा चैनलों ने अपने रिपोर्टरों को गांवों की सडकों की ओर भेज दिया तथा जहां नुकसान कम हुआ है, उस ओर रूख मोड दिया, जहां आनन फानन में मदद पहुंचायी गयी, वहां रूख मोडा गया, यानि मीडिया राहत पैकेज पाकर डिफेंस में आ गया, इसका एक उदाहरण तब सामने आया जब घाट – घाट पानी पी चुके एक बड़े पत्रकार जबसे एक मरे हुए खबरिया चेंनेल के मुख्य संपादक बने है इस खबरिया चेंनेल की पोबारह हो गयी ! इस बड़े खबरिया चैनल् के मुख्य संपादक डिबेट में राहुल गॉधी की उत्तराखण्ड यात्रा में डिफेंस में नजर आये, इस बड़े खबरिया चैनल के मुख्य संपादक ने अपने तेज तर्रार स्वभाव से अलग पहचान बनायी है, इसी से भयभीत विजय बहुगुणा के मीडिया मैनेजमेंन्ट ने इनको अलग से राहत दिये जाने की चर्चा दिल्ली में है, दिल्ली से देहरादून पहुंची जनचर्चा के अनुसार कांग्रेस हाईकमान का गंभीर रूख देखते हुए सकते में आयी विजय बहुगुणा सरकार ने पूरा जोर नैशनल मीडिया को मैनेज करने पर लगा दिया, इसमें 50करोड़ का बजट खर्च किये जाने की चर्चा है,
=**Disclaimer: The views expressed by the author in this feature are entirely his own and do not necessarily reflect the views of INVC.
CM nai media Ko Pakej daker India ko Bho Dikhna Chaha Jo Bho Chatay Thay This is a Vote Bank Game
netaji … sathhiya gye h …..
IS BAHUGUNA MAIN BAHU GUN NAHI AIK HI GUN HAI APNI KURSHI BACHANE KA …MARO SALE KO JOOTE
This is truly a very bad and un expected face of congress and their ministers.
AISHY NETAO KO JUTEY MARNI