आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल ,

विधि-विधायी, विमानन एवं जनसम्पर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा ने कहा है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये उन्हें स्काउट आंदोलन से जोड़ना चाहिये। यह संस्था व्यक्ति के मन, वचन और कर्म में शुद्धता लाती है। उन्होंने यह बात भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश के राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, गाँधी नगर, भोपाल में राज्य-स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि वह बच्चे भाग्यशाली हैं, जो कम उम्र में भी इस आंदोलन से जुड़ जाते हैं। उन्होंने कब-बुलबुल उत्सव की सफलता की कामना भी की तथा प्रतिभागियों से चर्चा की।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा ने कहा कि सुनागरिकता की पाठशाला में भाग ले रहे बच्चों का स्वागत है। इस आंदोलन से जुड़ने वाले बच्चे सदैव सफल रहेंगे।

सहायक राज्य सचिव एवं उत्सव संचालक श्री डी.पी. मिश्रा ने बताया कि 6 से 10 वर्ष तक की आयु के 493 बच्चे शिविर में भाग ले रहे हैं। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ होंगी। प्रारंभ में संगठन के राज्य सचिव श्री आलोक खरे ने अतिथियों का स्वागत किया।




 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here