विजेता सिंह
मुम्बई. फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर की बाल कलाकर रुबीना को उसके पिता द्वारा दो लाख पाउंड यानी क़रीब एक करोड़ 80 लाख रूपए में बेचे जाने का मामला सामने आया है. यह खुलासा ब्रिटेन के अख़बार न्यूज़ ऑफ द वर्ल्ड ने एक स्टिंग ऑपरेशन के ज़रिये किया है.
ब्रिटिश अख़बार के मुताबिक़ ग़रीबी से तंग आकर उसके पिता रफीक ने अपनी बेटी रुबीना को बेचने के लिए सौदेबाज़ी भी कर ली है। बताया जा रहा है कि अखबार के एक रिपोर्टर ने दुबई का शेख़ बनकर रुबीना के पिता से मिलकर बच्ची को गोद लेने की बात की। इस पर रुबीना के पिता रफीक ने दो लाख पाउंड यानी करीब एक करोड़ 80 लाख रूपए की मांग की थी. इस सौदेबाज़ी में रूबीना का चाचा भी शामिल था।
उधर, रुबीना के पिता रफीक ने इसे साज़िश क़रार दिया है। उसका कहना है कि वे उनसे मिलने गए थे, लेकिन वे ख़्वाब में भी अपनी बच्ची का सौदा नहीं कर सकते. उन्होंने सिर्फ़ कुछ लोगों से बातचीत की थी.