
संजय राय,,
आई.एन.वी.सी,,
चंडीगढ़,,
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि श्री राजीव गांधी के सपनों को श्री राहुल गांधी पूरा करेंगे और इसके लिए हरियाणा प्रदेश अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। हुड्डा आज जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के समापन के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार की कुर्बानियां जाया नहीं जायेंगी और आगे आने वाले समय में श्री राहुल गांधी की अहम भूमिका से भारत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक विकसित देश के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि पिता श्री राजीव गांधी के सपनों को श्री राहुल गांधी पूरा करेंगे। आज देश का 70 प्रतिशत युवा कांग्रेस के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चलने को तैयार है। श्री राहुल गांधी की युवा टीम पर कांग्रेस ने पूरा भरोसा जताया है।
जयपुर घोषणा पत्र से कांग्रेस में एक नया उत्साह : श्री हुड्डा ने कहा कि जहां तक कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का सवाल है, जयपुर घोषणा पत्र से कांग्रेस में एक नये उत्साह और स्फूर्ति का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन बडे़ राज्यों को अपना लक्ष्य बनाया है, समय रहते वहां श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत कर लिया जायेगा और दिल्ली, राजस्थान समेत 9 राज्यों के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस अपना परचम फहरायेगी। श्री हुड्डा ने उम्मीद जतायी कि कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी 2014 में होने वाले लोक सभा चुनाव निश्चित रूप से जीतेगी। हुड्डा ने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी अपनी यूपीए सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ कांग्रेस शासित प्रदेशों की कामयाबियों को भी जनता तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी के कथन के अनुरूप आपका हक आपके हाथ यानि जनता का पैसा जब जनता के खातों के जरिये सीधा उन तक पहुंचेगा, तो देश में एक नई क्रांति आयेगी और श्री राजीव गांधी का सपना साकार हो सकेगा।