
जमशेदपुर,
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज जमषेदपुर में मेडिका ग्रुप के कांतिलाल गॉधी मेमोरियल हॉस्पिटल के सी.टी. एवं एम.आर.आई. यूनिट का उदघाटन किया एवं टाटा स्टील मेडिका ग्रुप व जमषेदपुर पुलिस के सहयोग से आरंभ किए गए जरमा ;जमषेदपुर एक्सीडेंट रिस्पॉस एण्ड मेडिकल एसिस्टेंसद्ध सेंटर का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची में भी जरमा ;जमषेदपुर एक्सीडेंट रिस्पॉस एण्ड मेडिकल एसिस्टेंसद्ध सेंटर की तर्ज पर मेडिका ग्रुप व टाटा स्टील के सहयोग से यह सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराइ्र जाएगी। उन्होंने कहा कि उदारीकरण के दौर में स्वास्थ्य का भी बाजारीकरण हो गया है, जिस कारण गरीबों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सरकार की जवाबदेही बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की योजना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों व औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं के मद््देनजर अतिरिक्त ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि स्वंय स्वस्थ रहना एवं दूसरों को स्वस्थ रखना हर एक कर्तव्य है। इस दिषा में मेडिका ग्रुप, टाटा स्टील एवं जमषेदपुर पुलिस ने जरमा सेवा का शुभारंभ कर महत्वपूर्ण कार्य है जो काबिले तारीफ है। इस अवसर पर टाटा स्टील द्वारा सहायता स्वरूप कांतिलाल गॉधी मेमोरियल हॉस्पिटल को दो एंबुलेंस वाहन दिया गया। कार्यक्रम में टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट श्री सुनील भास्करन, मेडिका ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आलोक रॉय एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।