Kalicharan-Saraf-INVC-NEWSआई एन वी सी न्यूज़
जयपुर,
उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के चहूंमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा विकास के लिए धन की कोई कमी नही हैं। श्री सराफ शनिवार को जयपुर जिले की बस्सी तहसील क्षेत्र के खिजुरिया ब्राह्णान व खतैपुरा में ग्रामीण गौरव पथ का लोकापर्ण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग व जयपुर विकास प्राधिकरण के रलावता से पीपल्या बाइ रोड नाला निर्माण, कानोता से साभंरिया सड़क के आर.आई.डी.एफ. 21 योजनान्तर्गत नवीनीकरण कार्य, महाराजपुरा से गुढा सड़क, राजपुरा उस्ता वायां संस्कृत स्कूल से गुढा सड़क का शिलान्यास एवं शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तीन वर्षों में राज्य की 9 हजार ग्राम पंचायतों में गौरव पथ सड़कों का निर्माण कराया जायेगा जिसमें प्रथम चरण में प्रदेश की 3 हजार ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है जिनमें से बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ के निर्माण लगभग पूर्ण हो चुके हैंं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण किये जाने से इस क्षेत्र में लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी वहीं विकास को गति मिलेगी। उन्होंने जेडीए एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये की वे सडकों के नवीनीकरण एवं निर्माण कार्य समयबद्ध गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। उच्च शिक्षा मंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 5 हजार 256 ग्राम पंचायतों में सैकेन्ड्री विद्यालयों को एक साथ हायर सैकेन्ड्री विद्यालयों में क्रमोन्नत कर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही उच्च माध्यमिक तक अध्ययन करने की सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायतों के माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत हुए हैं। राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से ग्रामीण क्षेत्र में बालक-बालिकाओं को शिक्षा की सुविधा मुहैया हुई है।   उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र के 210 गांवों को बीसलपुर पेयजल योजना से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य रही है इन गांवों को लगभग 6 माह में बीसलपुर से पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। इन गांवों में पानी की पाईप लाइनों का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है।  श्री सराफ ने खिजुरियां ब्राह्णान के विद्यालय में ट्यूबवैल लगाने, 2 कक्षा कक्षों के बाउण्ड्रीबाल के निर्माण, महाराजपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोंन्नत कराने तथा साभंरिया हायर सैकेण्ड्री विद्यालय में वाणिज्य एवं विज्ञान विषय खुलवाने के संबंध में राज्य सरकार स्तर पर प्रयास करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने राजपुरा उस्ताह के संस्कृत विद्यालय को क्रमोन्नत करने के संबंध में आश्वसन दिया कि जब भी संस्कृत विद्यालय  क्रमोन्नत किये जायेंगे तो इस विद्यालय को प्राथमिकता दी जायेगी।  समारोह को सम्बोधित करते हुए उप जिला प्रमुख श्री मोहन लाल शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ सड़कों के निर्माण से लोगों को आवागमन की सुगम सुविधा मिलेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री एवं जिला परिषद सदस्य श्री कन्हैयालाल मीणा ने उच्च शिक्षा मंत्री का बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र में 19 माध्यमिक विद्यालयों को एक साथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर एडीएम शहर उत्तर श्री पारस चंद जैन, उप खण्ड अधिकारी श्री अशोक योगी, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न पंचायतों के सरपंच एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here