
आई एन वी सी न्यूज़
नारायणपुर,
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज शाम कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने सीमांकन प्रकरणों को सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। नियमित राजस्व वसूली और लंबित वसूली 15 दिवस के भीतर करने को कहा। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर सर्व श्री एस.एन. बाजपेयी, दिनेश कुमार नाग, तहसीलदार श्री धनंजय मरकाम समेत अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक में कहा कि जाति, आय और निवास प्रमाण पत्रों के प्रकरणों पर त्वरित करें । उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आरबीसी 6-4 के तहत प्रभावित किसानों को दी गई राहत राशि से संबंधित रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होनंे कहा कि राजस्व से संबंधित समस्त प्ररकणों का समय-सीमा में पारदर्शिता के साथ निराकरण करें ।