download (7)आई एन वी सी,

दिल्ली/अंबाला,

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बिरेंद्र सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर बिरेंद्र सिंह ने राजनेताओं पर बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस बार बिरेंद्र ने अंबाला में एक समारोह के दौरान अपने बयान से सनसनी मचाई। केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और बिरेंद्र सिंह एक ही मंच पर थे। मंच से बोलते हुए बिरेंद्र सिंह ने कह दिया कि कोई बिजनेस में सरकारी नौकरी में फेल हो जाएं या अच्छा डॉक्टर, अच्छा इंजीनियर और वकील न बन सकें तो राजनीति में प्रवेश कर जाएं। इसमें कई लोगों का ऐसा दांव लगता है कि करोड़ों नहीं अरबों कमा जाते हैं। राजनीति अच्छा धंधा है। कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता पिछले लंबे समय से अपने बयानों को लेकर अपने ही नेताओं को कई बार कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। उन्हें अपने ही बयानों से पलटने की जरूरत भी कई बार पड़ चुकी है। एक बार फिर से बिरेंद्र सिंह ने राजनीति को चोखा धंधा करार देकर मुसीबत बुला ली है। बिरेंद्र के इस बयान पर बखेड़ा उठना भी शुरू हो गया है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वीरेंद्र ने वही कहा जो कांग्रेस में चल रहा है। उधर, सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने ट्वीट किया कि ये बयान पहली बार नहीं आया है। ये अब सच अब बोलने लगे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इनकी नाक तक पानी पंहुच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here