विजेता सिंह

मुंबई.   शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुंबई हमले के आरोपी अजमल आमिर कसाब के वकील अब्बास काजमी को इस्लाम जिमखाना के ट्रस्टी पद से हटाने के मुस्लिम समाज के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह इस्लाम हमें कुबूल है.  ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में ‘यह इस्लाम हमें भी कबूल है’ शीर्षक से लिखे संपादकीय में मुसलमानों की तारफ करते हुए लिखा है कि ऐसे इस्लाम को वह राष्ट्रीय धर्म मानते हैं और उसे दिल से सलाम करते हैं।

ठाकरे ने लिखा है कि काजमी को इस्लाम जिमखाना के ट्रस्टी पद से हटाकर मुस्लिम समाज ने saraahneey काम किया है. अगर मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत पहले इस राह पर चले होते  तो पूरे देश में उनकी जो  छवि बनी है वह नहीं बनती और हिंदू-मुसलमानों के बीच भी नहीं दूरियां नहीं बढ़ती।
 
गौरतलब है कि बाल ठाकरे इस बदले रूप को चुनावी स्टंट के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि मुंबई और ठाणे  जिलों में मुसलमानों के काफ़ी बड़ा वोट बैंक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here