
जयपुर,
युवा कवि यशपाल सिंह के पहले काव्य संग्रह ‘बावरा मन’ का शनिवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में विमोचन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमालय मैन गौरव शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार रिजवान एजाजी और लेखक डॉ. नरेंद्र शर्मा ‘कुसुम’ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार वेद व्यास ने की। यशपाल ने बताया कि 104 पृष्ठों की इस पुस्तक में कुल 83 कविताएं हैं। अधिकतर रचनाएं आम जीवन के दर्द, प्यार, अभाव और ख्वाहिश जैसे विविध रंगों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। कवि-गीतकार अमित बैजनाथ गर्ग ने पुस्तक की भूमिका लिखने के साथ ही इसका संपादन भी किया है।
बकौल यशपाल, यह पुस्तक मेरे जीवन का एक सपना है, जो आज जाकर पूरा हुआ है। मेरे पिताजी और परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग के साथ ही बहुत से हमसफर अपनी दुआओं से मुझे आगे बढ़ाते रहे। इन सभी के सहयोग के बिना यह पुस्तक मुकम्मल नहीं हो सकती थी। यशपाल ने यह पुस्तक अपने माता-पिता को समर्पित की है। समर प्रकाशन से प्रकाशित इस पुस्तक का आवरण चित्र कलाकार इरा टाक का है।