
आई एन वी सी ,
लखनऊ ,
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने आज इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड को उनके तथा क़ानून मंत्री कपिल सिब्बल के बीच नरेन्द्र मोदी जासूसी कांड की जांच एक मौजूदा जज से कराये जाने के सम्बन्ध में हुए कथित बातचीत के बारे में ईमेल भेजा है.
ईमेल के अनुसार कई बड़े अख़बारों में यह खबर प्रकाशित हुई है कि किसी मौजूदा जज से जांच कराये जाने के कैबिनेट के फैसले के पहले ही श्री सिब्बल की जस्टिस चंद्रचूड से बातचीत हो गयी है और एक जज का नाम भी अनौपचारिक रूप से तय हो गया है. इसे न्यायपालिका की स्वतंत्रता और स्वायत्तता के सीधे जुड़ा और उच्च न्यायपालिका की छवि के लिए नुकसानदेह होने के कारण व्यापक जनहित से जुड़ा मामला बताते हुए डॉ ठाकुर ने हाई कोर्ट से इस सम्बन्ध में तत्काल एक आध्रिकारिक वक्तव्य जारी करते हुए किसी भी औपचारिक अथवा अनौपचारिक बातचीत के बारे में स्थिति से अवगत कराने की प्रार्थना की है.