मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु पी एम भारद्वाज का वेबीनार संपन्न – सभी क्षेत्र के संगठनों ने लिया भाग

0
41

आई एन वी सी न्यूज़  
जयपुर , 

 
मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु पीएम भारद्वाज जो कि 4 पब्लिक सेक्टर के एमडी/ सीएमडी भी रह चुके हैं का वेबीनार महत्वपूर्ण विषय…..”कोविड-19 के बाद पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ”* के बारे में भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर एवं रोटरी  डिस्ट्रिक्ट 3054 के रोटेरियन के संयुक्त तत्वावधान में  संपन्न हुआ जिसको 517 लोगों ने एक साथ इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के माध्यम से सुना |

इसमें रोटरी  डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रांत पाल रोटेरियन बिना देसाई के अलावा पूर्व प्रांतपाल एवं निरमा के डायरेक्टर रोटेरियन आशीष देसाई, पूर्व प्रांत पाल प्रधुम्न  पाटनी एवं बड़ी संख्या में रोटेरियन बंधुओं ने हिस्सा लिया |
साथ में भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर के सदस्य …. बड़ी संख्या में विभिन्न यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर … जिनमें मुख्य रोटेरियन  संदीप संचेती एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई, प्रोफेसर आर एल रैना जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी जयपुर प्रोफेसर  वर्मा जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर एचडी चारण बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी , डॉ अश्वनी कुमार शर्मा वीरभूमि यूनिवर्सिटी मुंबई  ,पूर्व वाइस चांसलर राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एमपी कौशिक, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर राजीव गुप्ता , अपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर के वाइस चांसलर प्रोफेसर ओपी ….. बंसल क्लासेज जयपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर आरपी बंसल  जो की  इंस्टीटूशन ऑफ़  ऑफ इंजीनियर इंडिया  के राष्ट्रीय  चेयरमैन रह चुके हैं ,  आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेजेस मैन केंपस के अध्यक्ष प्रेसिडेंट डॉ अरविंद अग्रवाल एवं वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर पूजा अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया |

इसके अलावा बड़ी संख्या में जाने-माने उद्योगपति , औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस वेबिनार मे भाग लिया |

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के एंबेस्डर डॉ डीपी शर्मा भी इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में इस वेबीनार में सम्मिलित हुए जो कि आईएलओ के आईटी के एडवाइजर भी हैं |
प्रोग्राम का संचालन रोटरी  क्लब बापू नगर के अध्यक्ष रोटेरियन विपिन बहल ने किया | उनका सहयोग सचिव रोटेरियन आर एस गुप्ता, सीनियर रोटेरियन प्रकाश चंद सांगी व  रोटेरियन बसंत  जैन के अलाबा  आगामी साल के अध्यक्ष रोटेरियन रवि शर्मा  ने किया  | प्रोग्राम के शुरू में प्रांत पाल रोटरी  डिस्ट्रिक्ट 3054 रोटेरियन बिना देसाई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया वह रोटेरियन पीएम भारद्वाज द्वारा यूथ एंपावरमेंट के प्रोग्राम एवं डिस्टिक चेयरमैन स्किल डेवलपमेंट की तरह से किए जा रहे कामों की भी प्रशंसा की |

प्रोग्राम के आखिर में पूर्व प्रांत पाल आशीष देसाई राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु पीएम भारद्वाज द्वारा बताए गए सभी बिंदुओं की भूरी भूरी प्रशंसा की | एवं उन्होंने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा कोविड-19 लिए जा रहे कदमों की भी चर्चा की | इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पीएम भारद्वाज  ने कहा कि चिंता की जगह चिंतन करें स्वयं पर और भगवान पर पूरा भरोसा रखें | विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं केंद्रीय व राज्य सरकार के हर निर्देश की पूरी तरह पालना करें | उन्होंने यह भी कहा कि  आने वाला समय भारतवर्ष के लिए बहुत अच्छा होगा | पीएम भारद्वाज ने कहा कि उद्योगों का गांव की तरफ विकेंद्रीकरण करना चाहिए जिससे कि शहरों पर जो दबाव बढ़ रहा है वह कम हो सके | समय के हिसाब से ऑनलाइन व नई टेक्नोलॉजी पर लोग विशेष ध्यान दें इस बारे में भी उन्होंने बोला साथ में उन्होंने कहा कि हमें अध्यात्मिक होना चाहिए व ऐसे समय में दूसरों की मदद जरूर करनी चाहिए | उन्होंने कहा कि कोविड-19 की समाप्ति के पश्चात दुनिया की शक्ल और सूरत दोनों बदल जाएंगे । हमारे काम करने के ढंग रहन शहन के तरीके एवं प्रकृति के खिलाफ किए जा रहे संडयंत्रों को हम एक बार पुनः पुनरावलोकन करेंगे और अधिक रूप में प्रकृति के नजदीक जाकर उसकी संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए अति आवश्यक कदम उठाएंगे। इस वेबीनार को सभी लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया |

प्रोग्राम के आखिर में पूर्व प्रांत पाल आशीष देसाई ने पीएम भारद्वाज द्वारा बताए गए सभी बिंदुओं की भूरी भूरी प्रशंसा की | एवं उन्होंने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा कोविड-19 लिए जा रहे कदमों की भी चर्चा की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here