
आई एन वी सी न्यूज़
नारायणपुर,
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्टोरेट नारायणपुर में ‘‘मोचो बोट मोचो भविष्य’’ फ्लेक्स बेनर लगाकर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा आज फ्लेक्स बेनर पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर के साथ उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरीशंकर नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग सहित अन्य कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान शुभारंभ पर मतदाताओं, परिजनों, मित्रों आदि को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया।
कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले का कोई भी आम नागरिक इस फ्लेक्स बेनर पर अपने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकसभा निर्वाचन के लिए गुरूवार 11 अप्रैल 2019 हो होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।