आई. एन. वी. सी.,,
मुंबई,,

मेवरिक प्रोडक्शन की फ़िल्म ”चेज’‘ का प्रीमियर पी वी आर सिनेमा, जुहू में हुआ. रात १० बजे शुरू हुए  ”चेज” के इस प्रीमियर में सबसे  पहले पंहुचें  फ़िल्म निर्माता व अभिनेता अनुज सक्सेना, फ़िल्म अभिनेत्री तरीना पटेल के साथ.  काले सूट में अनुज हमेशा की तरह आकर्षक नजर आ रहें थे.

इस अवसर पर उनके पापा मम्मी भी उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे. अभिनेत्री उदिता गोस्वामी काले रंग की सलवार कमीज में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी, फ़िल्म की दूसरी हिरोइन तरीना भी आरेंज रंग की डिजायनर ड्रेस में गजब ढा रही थी.  इस प्रीमियर में शामिल होने के लिए अनुज के दोस्त  जो  की  टी  वी  इंडस्ट्री  से हैं, कुछ तो अकेले आये थे और कुछ अपने पार्टनर के साथ आये थे.  अभिनेत्री  तसनीम  शेख अपने  पति समीर नेरुकर के साथ आयी थी.

अभिनेता इन्द्रनील अपनी अभिनेत्री पत्नी  खूबसूरत  बरखा  बिष्ट के साथ थे. बरखा क्रीम  रंग  की  मिनी  ड्रेस  में थी. फ़िल्म के निर्देशक जगमोहन मूंदरा ने भी  फ़िल्म के सितारों के साथ फोटो खिचवाये. अभिनेता अनुज निर्देशक जगमोहन को विशेष रूप से मीडिया के सामने हाथ पकड कर लेकर आये और उन्होंने कहा कि,” यह है जग जी जिन्हें आप सभी जानते  होंगे, यह हमारी फ़िल्म का मह्त्वपूर्ण हिस्सा हैं.” इन दोनों को साथ में देख कर सभी को बहुत ही अच्छा लग रहा था क्योंकि पिछले दिनों सुनने में आया था कि दोनों के बीच में कुछ तनाव है. अभिनेता आदित्य राज कपूर भी बहुत ही आकर्षक नजर आ रहें  थे.  राजेश  खट्टर अपनी  पत्नी  वंदना सजनानी खट्टर के साथ फोटो खिचवाने में व्यस्त थे. निर्देशिका तनूजा चंद्रा भी इस प्रीमियर में आयी  थी. अभिनेत्री सविता प्रभुने, नारायणी शास्त्री, रेमन सिंह (धारावाहिक ‘‘कुसुम’‘ में अनुज के साथ थी ) रुखसार गहरे हरे रंग की पार्टी ड्रेस पहने थी. इनके अलावा मॉडल मुज्जम्मिल इब्राहीम, पूनम ढिल्लन, दीपशिखा, गौतम रोड़े व शालीन भनोट आदि कई हस्तियाँ इस प्रीमियर में उपस्थित थी. इतने सारे सितारों के होने के बावजूद भी फोटोग्राफर उदिता के फोटो लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते थे.

film


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here