आई.एन.वी.सी,,
लखनऊ,,
प्रदेष में बसपा राज में संगठित भ्रश्टाचार फैला है। कोई विभाग नहीं बचा जहाॅ लूट न हुई हो। अभी तो ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के घोटाले की ही सीबीआई जाॅच हो रही हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में और भी विभागों के घपलों की पड़ताल होगी और मंत्री, मुख्यमंत्री और अधिकारी जो भी दोशी होगें, सबको जेल भेजा जाएगा।  समाजवादी पार्टी क्रांति रथ से उक्त एलान समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने आज सातवें चरण के दूसरे दिन मेंहदावल, कम्पीयरगंज, फरेंदा तथा नौतनवा में अपनी विषााल जनसभाओं में किया। प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि यात्रा में श्री अखिलेष यादव के   साथ श्री अवधेष यादव, श्रीमती चिंता यादव श्री ष्यामनारायण तिवारी, श्री अमनमणि त्रिपाठी, श्रीमती राजकुमारी, श्री जयचन्द, मो0 अरषद, श्री देवेेन्द्र प्रताप सिंह एमएलसी, श्रीमती षारदा देवी, श्री सुनील यादव, श्री आनन्द भदौरिया, श्री राजीव राय, श्री नवेद सिद्दीकी, श्री रामसागर यादव, श्री राम सिंह राणा भी चल रहे हैं। क्रांतिरथ आज नेपाल की सीमा से लगे नौतनवां क्षेत्र तक गया ।  जिन्दाबाद के जोषीले नारे लगाते उत्साही जनसमूह केा संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि बसपा राज में मंहगाई बढ़ रही है। किसानों की बदहाली बढ़ी है। गरीबों को इलाज नहीं मिल रहा है। लेकिन अमीरजादों के खेल एफ-1 रेस के लिए सरकार ने 20 अरब रूपए खर्च कर दिए। सैकड़ों किसानों की जमीन कब्जें में कर ली। लखनऊ में पत्थर के 02 हजार हाथी लगा दिए हैं। पर्यावरण को नश्ट कर दिया गया है। हरियाली नश्ट कर दी गई है। इसके लिए बसपा सरकार और इसके इषारे पर चलने वाले अफसरों को कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जाएगी।  श्री अखिलेष यादव ने कहा कि बसपा सरकार ने जनता तथा समाजवादियों पर बहुत जोर जुल्म किया है हमारे नेताओं कार्यकर्ताओं को अपमानित एवं प्रताड़ित किया गया है। उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया गया है। अभी भी हमारे कुछ साथी जेल में हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही झूठे मुकद्मे वापस लिए जाएगेे। जो अधिकारी समाजवादी पार्टी नेताओं को अपमानित करने के दोशी हैं उनको अलग वर्दी पहनाई जाएगी। ताकि दूर से उनकी पहचान हो सके। किसानों को, नौजवानों को राहत देने वाली तमाम योजनाएं चालू की जाएगी। उन्होंने  मुस्लिम भाईयों को सच्चर एवं रंगनाथ मिंश्र कमेटी की संस्तुतियों के अनुरूप आरक्षण दिए जाने की वकालत की और मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुये कहा कि उनकी चिट्ठी पत्री से आरक्षण मिलने वाला नहीं है। श्री यादव ने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वह विधानसभा के चुनावों में बसपा प्रत्याषियों की जमानते जब्त कराकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनायें। समाजवादी क्रान्ति रथ तब तक चलता रहेगा, जब तक भ्रश्ट बसपा को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here