आई एन वी सी न्यूज़
नारायणपुर,
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर अजजा के लिए सभी तैयारिया पूर्णता की ओर है। विधानसभा नारायणपुर के 257 मतदान केन्द्रों और रिजर्व ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशानांे के कमीशनिंग-सीलिंग का काम राजनीतिक दल के जिला प्रतिनिधियों, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरीशंकर नाग डिप्टी कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग की मौजूदगी में आज दोपहर बाद शुरू हुआ ।

    कलेक्टर एवं रिटर्निग ऑफिसर श्री पी.एस. एल्मा के समक्ष बैलेट बॉक्स को खोला गया। सिम्बॉल लोडिंग यूनिट से प्रत्याशियों को आबंटित निर्वाचन चिन्ह व्हीव्हीपेट मशीनों में अपलोड करने की कार्रवाई की गई । ईव्हीएम को सील करने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की अहम जिम्मेदारी होती है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बस्तर में नोटा समेत 8 उम्मीदवार निर्वाचन मैदान में है। विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के 257 मतदान केन्द्रों के लिए रिर्जव मशीन सहित लगभग 310 ईव्हीएम मशीनों का सीलिंग का काम शुरू है। इसमें पांच प्रतिशत लगभग 16 मशीनों में मॉक पोल होना शुरू हो गया है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान गुरूवार 11 अप्रैल 2019 को सवेरे 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा ।

ईव्हीएम को सील करने के लिए सीलिंग वैक्स (सील करने वाले लाल रंग के मोम) लाख की छोटी छड़, दियासलाई (माचिस) मोमबत्ती आदि का इस्तेमाल किया जाता है। श्री एल्मा ने बीते शनिवार 30 तारीख को कमीशनिंग-सीलिंग कार्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को संबंधित जरूरी जानकारी और मास्टर टेªनरों ने आवश्यक प्रशिक्षण दिया था।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here