एस. के. पांडे
प्रेटोरिया (दक्षिण अफ्रीका) . भारतीय मूल की मैगी गोवेंदर को दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलू नटाल प्रदेश की मंत्री बनाया गया है. अब दक्षिण अफ्रीका के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के लोगों की संख्या सात हो गई है.
इससे पहले राष्ट्रपति जैकब जूमा ने प्रवीन गोवर्धन सहित छह लोगों को अपने मंत्रि मंडल में शामिल किया था. दरबान निवासी 60 वर्षीय मैगी गोवेंदर के मंत्री बनने से दक्षिण अफ्रीका में रह रहे भारतीय मूल के निवासियों में ख़ुशी की लहर है. मैगी गोवेंदर पेशे से शिक्षाविद् हैं. वे नटाल इंडियन कांग्रेस, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और रंगभेद विरोधी स्न्ग्थानों की पदाधिकारी भी रह चुकी हैं.