भाजपा के दफ्तर में छापा ,होटल धर्मशालाओ में बाहरी लोगो के लियें संघन जांच पड़ताल ,निष्पक्ष चुनाव के लियें बनारस हैं तय्यार

0
31

आई एन वी सी ,बनारस ,जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ,डी एम् बनारस प्रांजल यादव,भाजपा के दफ्तर पर छापा , बनारस का चुनाव , बनारस में चुनाव ,जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव,आई एन वी सी ,
बनारस ,
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ने आज बनारस में हर तरहा की संभव कौशिश की जिससे यहाँ पर निष्पक्ष चुनाव हो सके , पार्टियों के दफ्तर ,होटलों ,धर्मशालाओं में संघन जांच की बाहरी लोगों को बनारस से निकालने के साथ साथ ही पार्टियों के दफ्तरों पर छापे मार कर चुनाव सामग्री की भी पड़ताल की ,इसी छापे मारी में भाजपा दफ्तर से चार बोरे एवं दस डिब्बे टी शर्ट, नरेन्द्र मोदी के चित्र वाले दो हजार बिल्ले और पांच हजार पर्चे जब्त कर लिए, विशेष सूत्रों की माने तो  बताया कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक श्रीनिवासन ने पुलिस बल के साथ गुलाब बाग क्षेत्र में स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर छापा मारा। आयोग को शिकायत मिली थी कि भाजपा प्रचार समाप्त होने के बावजूद चुनाव सामग्री वितरित करने जा रही है,इसी शिकायत के एवाज़ में ये छापा मारी हुए ,बनारस जिला प्रशासन की कार्रवाई का बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी जम कर विरोध किया  ,साथ ही दिल्ली में बैठे केन्द्रीय नेताओं ने जम कर आलोचना की !

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ने कल ही इस बात का एलान कर दिया था की शाम 6 बजे के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ती चुनाव ख़त्म होने तक बनारस जिले में नहीं रहेगा , और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव के इस आदेश का पालन पूरे बनारस जिले में सख्ती से हुया ,होटल ,धर्मशालाओं , घाट के साथ साथ लोगों के घरो से मेहमान भी नदारद हो गये पूरा बनारस एक दम शांत और खाली खाली नज़र आया , हर तरफ आज शांती शांती थी , जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव की इस कारवाही की स्थानीय लोगों ने जम कर सरहाना की बहुत से लोगो का काहना था की जब से मोदी ,केजरीवाल एंड पार्टी यहाँ आयें हैं यहाँ का समान्य जीवन अस्त वयस्थ हो गया था ,पूरे शहर बाहरी लोगो से भर गया था और  साथ ही दुनिया भर की टेंशन थी ,

पूरे बनारस जिले में शसक्त सैनिक बल के साथ फल्ग मार्च हुया और और लोगो को निष्पक्ष भय मुक्त चुनाव के लियें कहा गया ! बनारस जिला किसी भी तरहा की अप्रिय घटना से निबटने के लियें पूरी तरहा तयार हैं ,मेरठ जैसी घटना बनारस में न हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ने पूरी तयारी कर राखी हैं साथ सूत्रों ने बताया हैं की किसी असमाजिक तत्व और साम्प्रदायिक बाते करने या किसी भी तरहा की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों से सख्ती से निबटा जाएगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here