images (5)आई एन वी सी,
दिल्ली,
प्याज़ कहीँ इस बार दिल्ली सरकार को चुनाव में रूला ना दे और अपने आंसू पोंछते हुए शीला सरकार को कहीँ रूखसत ना होना पड़ जाये शायद इसी  परेशानी और चिंता के मद्देनज़र दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने  जो  आवेदन चुनाव आयोग में दिया था उसे आयोग ने मान लिया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार को राहत देते हुए चुनावी मौसम में दिल्ली में प्याज बेचने की इजाजत दे दी है। गौरतलब है कि गुरुवार को शीला दीक्षित ने इस मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और केंद्रीय खाद्य मंत्री केवी थॉमस से मुलाकात कर दिल्ली में प्याज की आवक बढ़ाने की मांग की थी। साथ ही, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके मद्देनजर प्याज की बिक्री के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। चुनाव आयोग ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए दिल्ली सरकार की ओर से वितरण करने वाली गाडिय़ों में ‘नो प्राफिट-नो लॉस’ के आधार पर प्याज बेचने की इजाजत दे दी है।आयोग के देर रात आए इस फैसले के बाद शीला ने राहत की सांस ली है। अब, शनिवार से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सरकार प्याज बेचेगी। चुनाव आयोग ने इसे आम जनता से जुड़ा मामला माना है। जाहिर है कि इससे कुछ दिनों में प्याज की कीमतों को सामान्य करने में प्रशासन को सफलता मिलेगी। यहीं नहीं, शुक्रवार को कैबिनेट सचिव अजित सेठ की अगुवाई में इस बारे में बुलाई अधिकारियों की बैठक में कालाबाजारियों और जमाखोरों पर सख्त शिकंजा कसने की बात कही गई है ताकि राजनीतिक तौर पर किसी को कोई नफा-नुकसान न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here