
हेमंत पटेल,
आई एन वी सी,
भोपाल,
- एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई
कलेक्टर भोपाल निशांत वरवड़े के निर्देश के बाद एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग, नापतौल विभाग और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। एसडीएम अमरजीत सिंह पवार के नेतृत्व में टीम रायसेन रोड स्थित गप्पू पंजाबी भोजनालय, पहुंची। यहां से टीम ने खराब हो चुके 1 किलो पनीर और 5 किलो गोभी को फिकवाया। किचन में गंदगी मिलने पर टीम ने साफ-सफाई के निर्देश दिए। जेके रोड पर नापतौल विभाग की टीम पहुंची। यहां स्टील बर्ड किराना एंड हार्डवेयर पर अमुद्रांकित तौल कांटों को जब्त किया। इसी रोड पर बीके राजोरिया रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग करते पाया। टीम ने 2 घरेलू एलपीजी सिलेंडर और भट्टी जब्त की। मीनॉल शापिंग सेंटर, सार्इंधाम नाश्ताघर पर भी घरेलू रसोई गैस का उपयोग किया जा रहा था। यहां से भी 2 सिलेंडर और एक भट्टी जब्ती में ली। इसी प्रकार सत्यजीत नाश्ता घर से एक घरेलू सिलेंडर और भट्टी जब्त की। इस प्रकार कुल 5 घरेलू सिलेंडर टीम ने जब्ती में लेते हुए चालानी कार्रवाई की।