
आई एन वी सी न्यूज़
चंडीगढ़,
आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए फ़िल्म एसपी चौहान – द स्ट्रग्लिंग मैन में मुख्य भूमिका निभा रहे फ़िल्म स्टार यशपाल शर्मा जी ने बताया की ये फ़िल्म एक रियल स्टोरी पर आधारित है । इस फ़िल्म में जिमी शेरगिल्ल , युविका चौधरी यशपाल शर्मा बजिंदर कौर ने मुख्य भूमिका निभायी है यह फ़िल्म प्रडूसर एसपी चौहान के जीवन पर आधारित है । इस फ़िल्म की सारी शूटिंग हरियाणा में हुई है । इस फ़िल्म के गाने सोनू निगम द्वारा गाए गए है । इस फ़िल्म के के डायरेक्टर मनोज के झा, प्रोडूसर मयंक राघव , दीप्ति राघव , शिवानी चौहान, को -प्रोडूसर अमन मैंगी है। म्यूजिक- विभास । यह फ़िल्म 8 फ़रवरी को पूरे देश में रिलीज़ होगी ।