
आई एन वी सी न्यूज़
रांची,
श्रीकृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान के महानिदेशक श्री सुधीर प्रसाद ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह प्रशिक्षण संस्थान नित नये कीर्तिमान बना रहा है। इस संस्थान से सरकारी कर्मचारी से लेकर आम आदमी तक जुड़ा हुआ है। चाहे सरकारी सेवा से जुड़े लोग हो या आम आदमी स्कीपा की सुविधाओं का लाभ उठा सके,इस हेतु संस्थान के वेबसाइट सहित विडियो कॉन्फ्रेंसिग,कंप्यूटर लैब की शुरूआत की जा रही है। वे आज स्कीपा में स्कीपा की वेबसाइट सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं की शुरूआत कर रहे थे।
श्री प्रसाद ने कहा कि सरकारी कर्मचारी,खासकर द्वितीय और तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है,ताकि उनके कार्य क्षमता बढ़ाया जा सके। राज्य सरकार के समक्ष ऐसे कर्मियों के प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2014 से महानिदेशक ने रूप में मैंने कार्य की शुरूआत की थी,तब यहां कई चीजों का अभाव था और आज यह संस्थान राज्य सेवा के कर्मियों को प्रशिक्षण के अलावे पुस्तकालय,योगा कक्ष, जिम,कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध करा रहा है,जिसका लाभ आम लोग भी उठा सकते है,जो संस्थान के लिए गर्व की बात है।
महनिदेशक ने कहा कि सेवा काल के दौरान सरकारी अधिकारी को 4 बार प्रशिक्षण लेना चाहिए,लेकिन यहां सिर्फ एक बार ही दिया जाता है,जिसमें संशोधन की आवश्यकता है।इस तरह कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रशिक्षण नीति में जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां की पुस्तकालय में 36000 किताबें है,जो लोगों को पठन-पाठन हेतु उपलब्ध कराई जाती है, और जल्द ही इसे आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए स्कैनर सुविधा से जोड़ा जाएगा,ताकि कौन सी पुस्तक किसके पास है,यह आसानी से सिस्टम द्वारा पता लगाया जा सके और ऐसा करने वाला स्कीपा देश का पहला पुस्कालय होगा। इसके अलावे कैंपस और प्रशिक्षण हॉस्टल में वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई है ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती निधि खरे ने कहा कि श्रीकृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान सफलता के नये आयाम लिख रहा है। एक प्रशिक्षण संस्थान में जो सुविधायें होनी चाहिए, स्कीपा में वो सारी सुविधायें मौजूद है और अब संस्थान आधुनिक सुविधाओं से लैस, नॉलेज सेंटर के रूप में पूरी तरह से तैयार है। जिसके लिए महानिदेशक श्री सुधीर प्रसाद बधाई के पात्र है। उन्होंने स्कीपा में आॅनलाइन कोर्स प्रारंभ करने का सुझाव भी दिया और कहा कि इससे संस्थान की उपयोगिता और सार्थक साबित होगी।
इस अवसर पर संस्थान में बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए आईजी, जेल श्रीमती सुमन गुप्ता को प्रथम, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुनील वर्णवाल को द्वितीय और सीओ नामकुम ठाकुर गौरी शंकर शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कुल 10 प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। श्रीमती खरे एवं अन्य गणमान्यों ने अनुसंधान हेतु आरंभ किये गये विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित अभिलेखों का विमोचन किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री सुधीर प्रसाद ने प्रेस को संबोधित किया।