
आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री योगी आदित्यनाथ और साथी मंत्रीगण को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि उत्तर प्रदेश पर सदैव कृपा बनाए रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश, लोक-कल्याण एवं गरीबों के उत्थान के संकल्प को साकार करते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उप मुख्यमंत्री द्वय श्री के.पी. मौर्य एवं श्री बृजेश पाठक को भी योगी सरकार में शामिल होने पर बधाई दी है।