
आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि बापू ने हमें दिखाया कि उत्पीड़न एवं शोषण करने वाली ताकतों को शांतिपूर्ण असहयोग का मार्ग अपनाकर भी परास्त किया जा सकता है। उन्होंने हम सभी को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया। इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के संघर्ष, सादगी एवं त्यागमय जीवन ने हमें सिखाया कि अभावों में भी कर्मठता से सफलता के शिखर पर पहुंचा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में स्वस्थ लोकतंत्र कायम रहे, इसके लिए आवश्यक है कि देश का प्रत्येक नागरिक बापू और शास्त्री जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारे।