पुलिस ने पकडे डाकू गेंग
आई एन वी सी,
हरियाणा,
हरियाणा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंचकूला में गांव चौकी के पास लूट-पाट की योजना बना रहे एक डकैत गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गए बदमाशों से पुलिस ने लोहे की राडें व डन्डें बरामद किये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए बदमाशों में गांव भरतपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश का इरशाद, चतरपुर, रामपुर के असफाक अली व तोफिक उर्फ बबलू , गांव नगराव जिला नोगशिया बिहार का मिथलेश उर्फ भूत तथा जडवार, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का राजेश उर्फ राजू शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों के विरूद्घ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 399 व 402 के तहत चण्डीमन्दिर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान इन्होंने सेंधमारी के अन्य मामलों में संलिप्त होने की बात स्वीकारी है। बदमाशों को आज अदालत में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड के आदेश जारी किये हैं।