
आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा पीपीटी (प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट) परीक्षा 21 जून रविवार को आयोजित की गई है। इस हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र 13 अप्रैल से प्रारंभ हो गये । आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 12 मई घोषित की गई है।
इस परीक्षा में अर्हकारी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र भी भाग ले सकते है, परन्तु उन्हे परामर्श के समय अर्हकारी परीक्षा की मूल अंकसूची प्रस्तुत करना होगी। उन्होने बताया कि परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाईट www.vyapam.nic.in पर उपलब्ध है । परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से प्राप्त की जा सकती है।