इस्लामाबाद- ( जे. इक़बाल) बलूचिस्तान प्रांत में तीन क़बायली नेताओं की हत्या के बाद पैदा हुए हालत के चलते इस्लामाबाद में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही यहां अमेरिकी दूतावास भी बंद हो गया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तीन क़बायली नेताओं की हत्या पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इनकी की हत्या की जांच की मांग की है.
गौरतलब है गत दिवस बलूचिस्तान के तुरबत शहर में तीन क़बायली नेताओं के शव मिलने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. मारे गए तीनों क़बायली नेताओं के नाम ग़ुलाम मोहम्मद बलोच, लाला मुनीर बलोच और शेर मोहम्मद बुगटी हैं. इस घटना से नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने ख़ुज़दार शहर में गोलियाँ चलाईं, जिसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई थी.
इन नेताओं के समर्थकों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लिया था, जिसके बाद से ही वे लापता थे, जबकि सेना के प्रवक्ता ने विरोधी तत्वों को इन हत्याओं के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.
हत्या के विरोध में पूरे प्रांत में हड़ताल का आह्वान किया गया है और हालात नाज़ुक बने हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की प्रवक्ता मिशेल मोंटास का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान की सरकार से अपील की है कि वो इन नेताओं की हत्या की तफ्तीश कराए. साथ ही यह भी यक़ीन दिलाए कि बलोचिस्तान क़ौम दोस्त समिति अपना काम जारी रख सकती है. इस समिति का गठन पाकिस्तान सरकार ने किया है.
प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने इन हत्याओं की निंदा की है.