इस्लामाबाद. अमेरिका के विशेष राजदूत रिचर्ड होलब्रूक इन दिनों पाकिस्तान की यात्रा पर हैं. पाकिस्तान के मौजूदा हालात के मद्देनज़र श्री होलब्रूक तालिबान और अल क़ायदा का सामना करने के लिए नई रणनीति पर विचार करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान श्री होलब्रूक पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी के साथ बातचीत करेंगे. साथ ही वो पाकिस्तान पर अमेरिकी रुख़ भी ज़ाहिर करेंगे. गौरतलब है कि पिछले दो हफ्ते में लाहौर और इस्लामाबाद में बड़े आत्मघाती हमले हुए हैं. इन आतंकी घटनाओं के चलते श्री होलब्रूक की पाकिस्तान यात्रा को बहुत अहम माना जा रहा है.
पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा ने साफ़ किया था कि वो अपनी योजनाओं में पाकिस्तान से सहयोग को महत्वपूर्ण मानते हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की विदेश नीति में अफ़गानिस्तान बहुत अहम समझी जाती है. श्री ओबामा ने पिछले दिनों अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के लिए नई रणनीति का ऐलान किया था. इस नई नीति के तहत अमेरिका अफ़गानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी और पाकिस्तान को अगले पांच साल तक सालाना एक अरब डॉलर की राशि भी दी जाएगी.