
दिल्ली,
श्रीलंका, इस्राइल, उरुग्वे, घाना और लाओ पीडीआर के राजदूतों ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र भेंट किए।
श्रीलंका, इस्राइल, उरुग्वे, घाना और लाओ पीडीआर के राजदूतों ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र भेंट किए।
जिन राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र भेंट किए वे हैं :
- श्रीलंका के उच्चायुक्त प्रोफेसर सुदर्शन सेनेवीरत्ने
- इस्राइल के राजदूत श्री डेनियल कारमन
- उरुग्वे के राजदूत श्री कार्लोस ई. ओरलैंडो बोनेट
- घाना के राजदूत श्री सैमुअल पनयिन येली
- लाओ पीडीआर के राजदूत श्री साउथम सकोननिनहोम।