
आई एन वी सी,
चण्डीगढ़,
राज्य के पशुपालकों द्वारा पाले जाने वाले देशी और विदेशी पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य और नस्लक सी सुविधाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने तहसील और ब्लॉक स्तर के पशु अस्पतालों की नई ईमारतों के निर्माण का फैसला किया है। इन संस्थाओं की अपगे्रडेशन के लिए नाबार्ड द्वारा स्वीकृत 3663.47 लाख रूपये की कुल लागत के प्रोजैक्ट में से वर्ष 2013-14 दौरान 15.00 करोड़ रूपये रखे गये हैं। यह जानकारी देते हुए पशु पालन मंत्री पंजाब स. गुलजार सिंह रणिके ने बताया कि विभाग का 1367 पशु अस्पतालों का विस्तृत नैटवर्क है जिनमें से 585 अस्पताल जिला परिषद को तबदील किये जा चुके हैं। इन अस्तपालों की मौजूदा ईमारतें बहुत खस्ता स्थिति में हैं और उनमें से कुछ गिरने के कगार पर हैं। मंत्री ने बताया कि 19 पशु अस्पतालों की नई ईमारतें आरआईडीएफ 13 प्रोजैक्ट अधीन बन कर तैयार हो चुकी हैं और 14 तहसील स्तर व 34 ब्लॉक स्तर के पशु अस्पतालों की ईमारतें आधुनिक नक्शों अनुसार निर्माणाधीन हैं ताकि ग्रामीण स्तर पर पशु पालकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि खून के परीक्षण और रोग की पहचान की सुविधाएं भी पशु पालकों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं।