
चंडीगढ़,
पंजाब सरकार की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना अधीन पंजाब में तीन लाख से अधिक एससी बच्चे इस योजना का लाभ ले रहे है और आने वाले दिनों में अन्य कई योजनाएं एससी बच्चों के लिए शुरू की जाएगी।
यह जानकारी देते हुये आज यहां अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन श्री राजेश बाघा ने स्कूलों व कालेजों को चेतावनी दी कि यदि वह किसी अनुसूचित जाति के बच्चे को नाजायज रूप से परेशान करते है तो ऐसे स्कूलों व कालेजों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। श्री बाघा ने बताया कि उनको कई शिकायतें मिली है कि एससी कर्मचारियों का कई सरकारी कार्यालयों में नाजायज तौर पर शोैषण हो रहा है उन्होने कड़े शब्दों में कहा कि यदि कोई भी अधिकारी एससी कर्मचारी नाजायज रूप से परेशान करता है तो उस पर कडी से कडी कार्यवाही की जाएगी।
श्री बाघा ने दलित भाईचारे को अपील की इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होने कहा कि यदि किसी को पंजाब सरकार द्वारा शुरू की एससी भाईचारे के लिए योजनाओं संबधी किसी प्रकार की कोई समस्या पेशआती है तो उनको मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है उन्होने कहा कि यदि उनको एससी भाईचारे संबधी शुरू कई गई योजनाओं संबधी जानकारी हासिल करनी है तो उनके कार्यालय से ली जा सकती हैं।