तुषार अहमद सैफ़ी,,
आई.एन.वी.सी,,
दिल्ली,,
मोबाइल फोन पर इंटरनेट अब ब्राउजर के जरिए वेब पेज एक्सेस तक ही सीमित नहीं रहा। यह नई सेवाओं की खोज करने और फोन के बिल को ज्यादा बढ़ाए बिना हर तरह के एप्प का आनंद लेने का साधन बन गया है। नोकिया नीयरबाई ज्यादा किफायती कीमत पर डिवाइसेज में अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में नोकिया की लीडरशिप का नवीनतम उदाहरण है। नोकिया नीयरबाई नोकिया मैप्स 2.0 से अतिरिक्त एप्लिकेशन है तथा नए नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 में प्रीलोडेड उपलब्ध है। यह नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर के जरिए शुरू की जा सकती है। यह फोन इस्तेमाल करने वाले को पहले से कुछ जाने बिना ही जगहों की खोज, तलाश और शेयर करने में मदद करता है। उदाहरण के लिए यह उपभोक्ता की अपनी लोकेशन के पास या कहीं और के स्थान की खोज करने में मदद करेगा। नोकिया नीयरबाई फोन की लोकेशन के 10 किमी के दायरे में खोज करता है तथा ईट एंड ड्रिंक, शॉपिंग इत्यादि जैसी प्रसिद्ध श्रेणियों में परिणाम प्रस्तुत करता है। इसके बाद उपभोक्ता  बड़ी आसानी से उस श्रेणी को चुन सकते हैं जिसे वह खोजना चाहते हैं तथा उपलब्ध विकल्प नक्शे पर देख सकते हैं। फिर वे अपने विशेष स्थान की तलाश कर सकते हैं और रेटिंग्स पढ़ सकते हैं तथा समीक्षा कर सकते हैं और अपने लोकेशन या पीओआई को आसानी से फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। इस तरह की क्षमता आमतौर पर सिर्फ ज्यादा कीमत वाले डिवाइसेज में उपलब्ध है लेकिन नोकिया एक्सप्रेस क्लाउड बेस्ड इंटरनेट प्लेटफार्म यह नया और रोमांचक अनुभव आशा टच और सीरीज 40 डिवाइसेज में उपलब्ध कराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here