
आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास में सुकमा जिले के विभिन्न पोटा केबिनों से राजधानी के शैक्षणिक भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों ने सौजन्य मुलाकात की। इन पोटा केबिनों का संचालन जिले के नक्सल पीड़ित क्षेत्रों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय के रूप में किया जा रहा है। इनमें कक्षा पहली से आठवीं तक निःशुल्क शिक्षा, भोजन और आवास की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत सुकमा जिले के एर्राबोर, पोलमपल्ली, छिन्दगढ़ और मुरतुण्डा के पोटा केबिनों के ये बच्चे दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर पहली बार रायपुर पहुंचे है। डॉ. रमन सिंह ने स्नेहपूर्वक इन बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई-लिखाई और खान-पान की जानकारी ली तथा उन्हें अधिक मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों ने अपने प्रवास के दौरान नया रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना, नंदन वन,साईंस सिटी, शापिंग मॉल आदि का अवलोकन किया।