राँची,
नई राजधानी के निर्माण की सम्भावनाओं की तलाश के बावत मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज स्थल चयन हेतु सुकुरहुटू, मालसिरिंग एवं पिठोरिया ईलाकों का दौरा किया। विधान सभा आने के पहले उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ इलाके का भ्रमण किया और विस्तृत जानकारी ली। सुकुरहुट्टु एवं मालसिरिंग इलाके में रूक कर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जमीन संबंधित जानकारी ली एवं नक्शा देखा। उन्होंने अधिकारियों को जमीन के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई राजधानी का निर्माण सरकार की प्राथमिकता में है। इस क्रम में मुख्यमंत्री के साथ वरीय पदाधिकारियों की टीम ने इस दिशा में प्रयत्न शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव श्री राजीव गॉबा, योजना सचिव श्री अरूण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार, सचिव भूमि एवं राजस्व श्री के0के0सोन, उपायुक्त राँची श्री मनोज कुमार, राँची एस0एस0पी0 श्री प्रभात कुमार एवं नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद थे।