
आई एन वी सी न्यूज़
मलिक रेडिक्स हेल्थ केयर पूर्वी दिल्ली के लोगों को काफी वर्षों से उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है और आज इन्होंने अपने हॉस्पिटल को 80 बेड का बना कर

इस अवसर पर मलिक रेडिक्स हेल्थ केयर के चेयरमैन डा॰ रवि मलिक ने कहा हमने अपने हॉस्पिटल में नये विभाग भी शुरू किये हैं जिसमें डेंटल, आई.वी.एफ, हेयर ट्रांसप्लांटेशन, री क्नस्ट्रशन सर्जरी प्रमुख है। यह सभी विभाग आज की नवीनतम तकनीकों से लेस है। उन्होंने आगे बताया कि हमने बच्चों के लिए भी बेड ज्यादा कर दिए है साथ ही आईसीयू में भी बेड की संख्या को बढ़ा दिया है। डा॰ रेनू मलिक ने कहा कि हमने बढ़ते हुए स्ट्रेस व भाग दौड़ भरी जिंदगी की वजह से महिलाओं को मां बनने में काफी दिक्कते आ रही है इसलिए हमने आई.वी.एफ विभाग को पूरी तरह आधुनिक रूप दिया है ताकि यहां आने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही लेबर रूम में भी बदलाव किए है। हमने अपने यहां ऑपरेशन थियेटर को भी और ज्यादा आधुनिक उपकरणों से लेस कर दिया है। डेंटल विभाग की प्रमुख डा॰ श्रुति मलिक ने कहा हमारे यहां जर्मनी की आधुनिक मशीने लगी है जिससे दांतो का इलाज बिना दर्द के किया जाता है।