धारा-370 को समाप्त करने पर शुभकामना व समर्थन
आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
जम्मू-कष्मीर से धारा-370 को समाप्त करने, जम्मू-कष्मीर एवं लददाख को केन्द्र शसित प्रदेष बनाने तथा जम्मू-कष्मीर का पुनर्गठन करने के लिये आपको हमलोग अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से हार्दिक शुभकामनायें देते हैं। केन्द्र सरकार द्वारा लिये गये इस साहसिक व ऐतिहासिक निर्णय से अब देष में एक कानून, एक संविधान व एक राष्ट्रीय ध्वज हो गया है। देष के किसी भी भाग से देष के नागरिक अब जम्मू-कष्मीर में निवास कर सकते हैं तथा वहां जमीन व संपत्ति भी खरीद सकतें हैं। अब लददाख व जम्मू के लोगों को पूर्ण अधिकार प्राप्त होगा। जम्मू-कष्मीर में भारतीय दंड़ संहिता लागू होने से अपराध कम होगा। अखिल भारत हिन्दू महासभा सरकार के इस निर्णय का समर्थन करती है।
हम आषा प्रकट करते हैं कि अब देष में समान नागरिक कानून बनेगा। हम यह भी आषा करते हैं कि गौ माता की रक्षा होगी तथा गौमाता की रक्षा के लिये भारत में कड़ा केन्द्रीय कानून बनेगा।
अखिल भारत हिन्दू महासभा देष के 125 करोड़ हिन्दुओं की ओर से आपको कोटि-कोटि बधाई देता है। आषा ही नहीं, विष्वास है कि आप हिन्दुस्थान को पुनः विष्वगुरू बनायेंगे।
़ हम आपको आष्वासन देते हैं कि अखिल भारत हिन्दू महासभा आपको पूर्ण समर्थन व सहयोग करेगी।