
आई एन वी सी न्यूज़
राँची,
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि देष का निर्माण किसी राजनेता या सरकार ने नही किया है बल्कि देष का निर्माण संत,ऋषी- मुनियों और निरंकारी बाबाओं ने किया है। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री श्री दास ने धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में तपस्वियों ने किया है।
उन्होनें कहा कि हमारे देष की एकजुटता ही हमारी पहचान है। हमारे देष की एकजुटता को बनाये रखने में संतो फकीरों का महत्वपूर्ण योगदान है जिन्होंने षांति, भाईचारा और प्रेम की भाषा का का पाठ पढ़ाकर हमारी एकजुटता को बनाये को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि परमात्मा एक है और वे सबके हैं हम सबको इस समागम में यह संकल्प लेना चाहिए कि नेक बताये हुए रास्ते पे हमें चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैष्वीकरण के इस दौर में अमीर और अमीर बनना चाहता है और वहीं गरीब किसी तरह अपना पेट भरना चाहता है। उन्होंने कहा कि लागों को लोभ लालच से बचना चाहिए लोभ लालच से समाज में कई तरह की विकृतियां आ रही हैं। समाज में दहेज के लिए बेटियों की हत्या की जा रही है,बेटियों पर जुल्म किया जा रहा है जो समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है। हमें बेटियों को बचाना है क्योंकि बेटियां ही समाज की सृष्टि का आधार हैं।
उन्हांेने कहा कि हम सबको देष और राज्य के विकास एवं खुषहाली के लिए कार्य करना चाहिए। उन्हांेने कहा सच्चाई और ईमानदारी पूर्वक ही से हम समाज को एक बेहतर सुषासन दे सकते हैं।