आई.एन.वी.सी,,
पंचकूला,,
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी ने योग गुरू स्वामी रामदेव से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने व्यापक समाज एवं राष्ट्रहित के लिए मीडियाकर्मियों को खुलकर आगे आने को कहा। उन्होंने कहा कि पूरा देश भ्रष्टाचार और महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहा है। काले धन के मुद्दे पर सरकार कतई गंभीर नहीं है। ऐसे में मीडिया का दायित्व है कि वह देशहित में आगे आना चाहिए। कहा कि पिछले कुछ समय में भ्रष्टाचार, काले धन की वापसी, घोटाले और अन्य मुद्दों को उभारने और उठाने का काम मीडिया ने ही किया है। उसके चलते जन-जन तक यह बात पहुंची। एक समय मीडिया से दूरी बनाकर चलने वाले रामदेव अब इसके महत्व को समझ गए हैं। जून में वे अन्ना हजारे के साथ मिलकर आंदोलन शुरू करने वाले हैं इसलिए वे देशहित से जुड़े किसी भी मुद्दे पर मीडियाकर्मी से बातचीत करने में कोई गुरेज नहीं करते। राठी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी सरीखे विषयों पर मीडियाकर्मियों के कड़े रुख और निष्पक्षता के चलते अनेक लोगों को जेल जाना पड़ा। इसके लिए मीडिया बधाई का पात्र है। मीडिया पूरी प्रतिबद्धता से समाज व राष्ट्रहित के लिए संघर्षशील जनपक्षीय शक्तियों के साथ है। उन्होंने बाबा रामदेव को भरोसा दिलाया कि देशहित में उनके या किसी और के उठाए मुद्दों को मीडिया निष्पक्ष रूप से उठाने में पीछे नहीं रहेगा। संजय राठी ने इस अवसर पर स्वामी रामदेव द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित व लोकप्रिय बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग एवं आयुर्वेद को पुन: स्थापित कर मानवता की महान सेवा की है। इसके अलावा राष्ट्रहित के मुद्दों पर जनआंदोलन चलाकर उन्होंने राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण पेश किया है।