दलित महिला रेप आरोप में बंद है बीजेपी नेता
आई एन वी सी न्यूज़
देहरादून,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के बयानों पर मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा भूल गई है, कि दलित महिला से बलात्कार का आरोप सिद्ध होने के कारण अदालत ने उनके नेता को सजा सुनाई है, और वह देहरादून जेल में बंद है। भाजपा से खनन माफिया व शराब माफिया से रिश्ते जगजाहिर है। लोग जानते है जो नामधारी भाजपा का राज्य मंत्री रहा है, वह भी तिहाड जेल में हत्याओं के आरोप में बंद है। ऐसे समय में जब पूरे प्रदेश में उत्साह का वातावरण है। प्रति व्यक्ति आय एक लाख 54 हजार सेे अधिक हो, हमारी कृषि विकास दर, औद्योगिक व सेवा क्षेत्र तेजी से विकास कर रहे हो, ऐसे में भाजपा नेता का विलाप करना अपनी केन्द्र सरकार की असफलताओं व अपनी अंर्तविरोध से जनता का ध्यान हटाना है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों से खेती, बागवानी, पशुपालन में लोगों की रूचि फिर से बढ़ने लगी है। सेवा क्षेत्र में हमारी विकास दर बताती है कि आपदा के बाद पर्यटन के क्षेत्र में हमारी नीतियां सफल हो रही हैं। इससे भाजपा को कुछ समझ नहीं आ रहा है और राज्य सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। भाजपा ने अपनी सरकार के समय शराब व्यवसाय निजी संस्था को सौंप रखा था, जबकि हमने यह काम निजी संस्था से लेकर सरकारी संस्था को दिया है। हमने राजस्व व आय के कई नये क्षेत्र बिना जनता पर दबाव डाले विकसित किये है। पिछले वर्ष की तुलना में आबकारी में राजस्व प्राप्ति अधिक रही है।
हम भाजपा की तरह पृथक विचारों को दबाने में विश्वास नही करते हैं। हम भी चाहते हैं कि राज्य में सशक्त विपक्ष हो, जो विकास योजनाओं में कमियों को दिखाते हुए वैकल्पिक योजनाएं व नीतियां सरकार को सुझाए। इसीलिए बजट से पहले मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के लोगों को आमंत्रित कर उनसे सुझाव लिए थे। परंतु भाजपा केवल अनर्गल आरोप लगाने में ही विश्वास करती है। यदि उन्हें राज्य सरकार की नीतियों से कोई असहमति है तो वैकल्पिक नीतियां भी तो बताएं। विरोध के लिए विरोध कहां तक ठीक है।