Caption and photo - 2cc(1)आई  वी सी न्यूज़

रायपुर ,
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से आज सवेरे यहाँ उनके निवास पर तुर्की के भारत (हैदराबाद)  स्थित महावाणिज्य दूत (कॉन्सुलेट जनरल) श्री आद्रा युल्टॉस ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ और तुर्की के बीच व्यापारिक और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तुर्की के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मण्डलों के छत्तीसगढ़ भेजने और छत्तीसगढ़ और तुर्की के व्यापारिक संगठनों की कार्यशाला के आयोजन के प्रस्ताव पर सहमति दी। मुख्यमंत्री ने भारत और तुर्की के बीच हजारों वर्ष पुराने दोस्ताना संबंधों को याद किया। श्री युल्टास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तुर्की के दौरे के बाद दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं। श्री युुल्टॉस ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और निर्माण के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा प्रकट की। मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रस्ताव का स्वागत किया।
डॉ सिंह ने उन्हें बताया कि प्रदेश की नई राजधानी नया रायपुर विकसित की जा रही है, जहाँ निर्माण क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने खाद्य प्रसंस्करण सहित प्रदेश में विभिन्न उद्योगों के विकास की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ सिंह ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं के अध्ययन के लिए तुर्की से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल भेजने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तुर्की में आतंकवाद की तरह छत्तीसगढ़ भी नक्सल आतंक का सामना कर रहा है। चुनौतियों के बीच छत्तीसगढ़ ने देश के तेजी से विकसित होते राज्य की पहचान बनाने में सफलता पाई है।
इस अवसर पर उद्योग और वाणिज्य विभाग के अपर मुख्यसचिव श्री एन बैजेंद्र कुमार, उद्योग विभाग के सचिव श्री ए के भट्ट, संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री मुकेश बंसल और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री विक्रम सिसोदिया भी उपस्थित थे। हैदराबाद स्थित तुर्की के कांसुलेट जनरल श्री युुल्टॉस छत्तीसगढ़ के चार दिवसीय प्रवास पर रायपुर आए हैं। आज वे उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयाल दास बघेल और कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात करेंगे। कल उनका क्रेडाई और विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों से मिलने का कार्यक्रम है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here