तीसरा मोर्चा गठित किए जाने के लिहाज से अनुकूल परिस्थितियां हैं
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा कि तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनके नेतृत्व में तीसरा मोर्चा गठित किए जाने के लिहाज से अनुकूल परिस्थितियां हैं। चेन्नई के एक निजी कॉलेज में अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हासन ने संकेत दिए कि अगर द्रमुक के शीर्ष नेतृत्व की ओर से गठबंधन की पेशकश की जाए तो वह इस पर विचार कर सकते हैं।
राज्य में उनकी अगुवाई में तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना पर पूछे गए सवाल के जवाब में हासन ने कहा कि मुझे लगता है कि तीसरा मोर्चा गठित हो सकता है। परिस्थितियां इसके एकदम अनुकूल हैं। ऐसा जल्द ही हो सकता है। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक-भाजपा और द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन ने पहले ही विधानसभा चुनाव के लिए अभियानों की शुरुआत कर दी है। एमएनएम ने भी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। PLC.